दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Raghav Parineeti Engagement: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई, कार्यक्रम में पहुंचीं कई नामचीन हस्तियां - दिल्ली की ताजा खबरें

आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को कपूरथला हाउस में सगाई की. इस दौरान समारोह में कई सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रहीं.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई,
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई

By

Published : May 13, 2023, 9:58 PM IST

Updated : May 13, 2023, 10:22 PM IST

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में पहुंची हस्तियां

नई दिल्ली:दिल्ली के इंडिया गेट स्थित कपूरथला हाउस में शनिवार को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की सगाई हो गई. समारोह में शाम 5 बजे से ही मेहमान पहुंचने लगे थे. इस दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.

रिंग सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा देसी लुक में नजर आईं. वह अपने भाई सिद्धार्थ और परिणीति के पिता के साथ समारोह स्थल पर पहुंचीं. उनके अलावा समारोह में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सहित और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के मद्देनजर क‍िसी भी आपात स्‍थि‍ति से निपटने के लिए वेन्‍यू पर एंबुलेंस और फायर ब्र‍िगेड की गाड़ियां भी तैनात की गई हैं.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हुई सगाई
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने की सगाई
देसी लुक में दिखीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में पहुंचे मेहमान
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में पहुंचे मेहमान

यह भी पढ़ें-Parineeti Raghav Engagement: सगाई समारोह में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक मनु सिंघवी के साथ ये हस्तियां

समारोह में नामचीन हस्तियों में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला व उनकी पत्नी अनुराधा प्रसाद और सुप्रीम कोर्ट के वकील मनु सिंघवी, मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आदि लोग भी शामिल रहे. फिलहाल कपूरथला हाउस में डिनर पार्टी चल रही है. आयोजन के लिए कपूरथला हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कपूरथला हाउस पंजाब सरकार की संपत्ति के अंतर्गत आता है. वर्तमान में यह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आवास है.

यह भी पढ़ें-Raghav Parineeti : 'परिणीति के लहंगे का रंग तो बता दो सर'...पूछने पर मनीष मल्होत्रा ने पैपराजी को दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो

Last Updated : May 13, 2023, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details