नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई. रविवार को दोनों ने सात फेरे लिए, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बधाइयां दी जा रही है. हालांकि, कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर तंज भी कस रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बधाई दी गई. इसमें लिखा है कि "हमारे सांसद को AAP परिवार की ओर से नई शुरुआत के लिए शुभकामाएं. आप दोनों को जीवन भर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं." इस ट्वीट के साथ एक फोटो को भी साझा किया गया. इसमें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं.
वहीं, अब यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के कपड़ों पर एक व्यक्ति ने लिखा है कि केजरीवाल प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं, आईफोन का उपयोग करते हैं, लक्जरी कार में यात्रा करते हैं और बंगले पर 50 करोड़ खर्च करते हैं, लेकिन शादी समारोह में उसी नीली चेक शर्ट और पैंट में जाते हैं.
शिल्पा नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर एक चित्र शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेल के कैदी टी वी देख रहे हैं. इसकी फोटो कैप्शन में लिखा है कि "राघव चड्ढा की शादी देख रहे मनीष सिसौदिया.."
वहीं, विपक्ष के नेताओं ने भी राघव चड्ढा की शादी में होने वाले खर्च को लेकर उन पर तंज कसा है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शादी की बधाई देने के साथ ट्विटर पर लिखा कि हम आम हैं, हमारे पास पैसा नहीं है. ऐसा कहने वाले सबसे गरीब सांसद ने अपनी कुल संपत्ति 37 लाख बतायी थी, और अब डेस्टिनेशन शादी कर रहे हैं. एक ऐसे होटल में जिसका एक दिन का खर्चा 2 करोड़ है.
NCMIndia Council For Men Affairs नाम की एक संस्था ने राघव चड्ढा की शादी में खर्च हुए रुपयों को सवालों के घेरे में लिया है. उन्होंने लिखा कि 2022 में चड्ढा की कुल संपत्ति लगभग 37 लाख थी. उनकी आय लगभग 18 हज़ार रुपए प्रति माह थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी का कुछ खर्च 3 करोड़ रुपए है. अब सवाल यह उड़ता है कि क्या राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा से शादी करने के लिए अपना घर बार, गाड़ी और बांग्ला सब बेच दिया क्या? अगर इसको भी सच मन लिया लिया जाए तो भी इन सब को मिलाकर भी लगभग 40 लाख ही मिलेंगे.
NCMIndia Council For Men Affairs नाम की एक संस्था ने राघव चड्ढा की शादी में खर्च हुए रुपयों को सवालों के घेरे में लिया है
वहीं, ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा फॉलो किए जाने वाले "आप का मेहता" नाम के अकाउंट यूजर ने परिणीति चोपड़ा को भाभी कहते हुए लिखा है कि प्रिय भाभी. AAP परिवार में आपका स्वागत है. आपको हँसी-मजाक और ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएँ.
गौरतलब है कि राघव चड्ढा 2011 में 23 वर्ष की उम्र में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में शामिल हुए. राघव का सफर महज 23 वर्ष की उम्र में ही आंदोलन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही टीमों, क्षेत्र विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के साथ काम करते हुए उनके निष्कर्षों को संकलित करने और मसौदा बनाने के साथ शुरू हुआ. बाद में यही मसौदा दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र बना. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत से जीत हासिल की, तो 26 साल की उम्र में चड्ढा को आप का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2019 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली सीट से किस्मत आजमाई. हालांकि, चुनाव में भाजपा के रमेश बिधूड़ी से बड़े अंतर से हार गए.
ये भी पढ़ें:
- Ragneeti Wedding Pics : खूबसूरत...बहुत खूबसूरत...परिणीति-राघव की एक-एक वेडिंग झलक पर फैंस के दिल से निकला वाह! आपने अभी तक नहीं देखा?
- Ragneeti Wedding : यहां देखें परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की वेडिंग फेस्टिविटिज की UNSEEN तस्वीरें