दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का आरोप: पंजाब सरकार ने लागू किए तीन कृषि कानून, सीएम कैप्टन के इस्तीफे की मांग - राघव चड्ढा सीएम कैप्टन अमरिंदर निशाना

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को अपने यहां लागू कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इन आरोपों के साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे की मांग की है.

raghav chaddha targeted punjab congress government
राघव चड्ढा

By

Published : Jan 6, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर लगातार सक्रिय है. अब इस मामले में पार्टी ने कांग्रेस की पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. इस मामले में आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने तीन कृषि कानूनों को अपने राज्य में लागू कर दिया है और यह स्प्ष्ट हो चुका है कि सीएम कैप्टन ने किसानों के साथ गद्दारी की है.

'आप' ने कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना..

'पंजाब में लागू हैं तीनों कानून'

पंजाब के फूड सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर भारत भूषण आशू के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने साफ कहा है कि पंजाब सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को लागू कर दिया है. राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि उन्होंने इन कानूनों के तहत पंजाब में फसलों की खरीद-बिक्री की बात कही थी और यह भी कहा था कि पंजाब में मंडियां खत्म कर दी गईं हैं.

'शहीद किसानों की आत्मा कर रही सवाल'

राघव चड्ढा ने कहा कि अब स्पष्ट है कि पंजाब सरकार और सीएम कैप्टन ने किसानों के साथ गद्दारी की है. राघव ने यहां तक कहा कि आज पंजाब का बच्चा-बच्चा अपने हाथ पर यह लिखाने को तैयार है कि हमारा सीएम गद्दार हैं. राघव ने यह भी कहा कि आज बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों की आत्मा सवाल कर रही है कि कैप्टन अमरिंदर ने यह गद्दारी क्यों की. राघव ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीएम कैप्टन के इस्तीफे की मांग करती है.

'भाजपा से मिली हुई है कांग्रेस'

राघव चड्ढा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भाजपा से मिली हुई है और इसका एक सबूत यह भी है कि कैप्टन ने किसानों से मुलाकात नहीं की, लेकिन गृह मंत्री से मिलने दिल्ली आ गए. उन्होंने कहा कि कैप्टन पुत्र मोह में इतने लीन हैं कि उन्होंने पंजाब के किसानों के हित को बेच दिया है. राघव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पंजाब के हर हल्के में इस मुद्दे को उठाएगी.

'कांग्रेस है इन कानूनों का पिता'

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी कहती रही है कि ये कानून केंद्र के हैं और राज्य सरकारें इन्हें लागू या खारिज नहीं कर सकतीं. इसे लेकर सवाल करने पर राघव ने कहा कि हमने तो विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कहा कि हम इसे लागू नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस ने इसपर झूठ बोला. राघव ने यह भी कहा कि भाजपा इन कानूनों की जननी है और कांग्रेस पिता है.

यह भी पढ़ेंः-CM खट्टर जनरल डायर की तरह किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसवा रहे थे- राघव चड्ढा

ABOUT THE AUTHOR

...view details