नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा और उनकी डिग्री को लेकर आजकल आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से हमलावर है. पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं आबकारी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल से पत्र लिख रहे हैं.
शुक्रवार को कथित रूप से मनीष सिसोदिया द्वारा जेल से देश के नाम लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम पढ़ा लिखा बताते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया है. वहीं सोशल मीडिया में मनीष सिसोदिया की लिखावट को लेकर सवाल उठने लगे. मनीष सिसोदिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखा गया पिछले माह का एक लेटर वायरल करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि दोनों पत्रों की लिखावट में काफी अंतर है. लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता अब जेल में रहकर पत्र लिखने में भी घोटाला कर रहे हैं.
भाजपा नेता और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी व भारतीय सेना के भूतपूर्व अधिकारी मेजर डॉ. सुरेन्द्र पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया जेल से चिट्ठी लिखते हैं कि मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं. मोदी जी बीए, एमए हैं, जबकि मनीष सिसोदिया तो बस 12वीं पास और डिप्लोमाधारी हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी 12वीं पास हैं. वह भी तीन प्रयास में पास हो पाए.