नई दिल्ली: राजधानी में सड़क किनारे नए विकसित किए गए सार्वजनिक स्थलों के इस्तेमाल और उन्हें बचाने के लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को लोक निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी इनफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन करेगा. इसमें इंटरनेट पर सक्रिय रहने वाले 30 इनफ्लुएंसर शामिल होंगे. ये राहगीरों को इस संबंध में जागरूक करेंगे और इंटरनेट के माध्यम से कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि कई लोग विकसित की गई सुविधाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. इससे कई नव विकसित सुविधाओं के खराब होने की आशंका है.
दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में 1,400 किलोमीटर की सड़क है. सरकार ने जगह-जगह सड़कों का सौंदर्यीकरण किया है, जिसमें पैदल चलने वालों के लिए डिजाइन किए गए पैदल यात्री अनुकूल फुटपाथ बनाने के साथ, पौधारोपण भी किया गया है. साथ ही बैठने की जगह, साइकिल ट्रैक और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. इन सब के अलावा, जल एटीएम, शौचालय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी सड़कों पर विकसित की गई है. अब पीडब्ल्यूडी के स्ट्रीटस्केपिंक डिवीजन ने इनफ्लुएंसर्स के माध्यम से उनके फॉलोअर्स को अरविंदो मार्ग पर सड़कों को देखने और इसे संरक्षित करने की जरूरत को समझने के लिए आमंत्रित किया है.