नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाया गया है. आप के कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार को पीडब्ल्यूडी और निगम के तत्वाधान में किया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अवैध रूप से एक कमरा बनाया गया था. यह कमरा सरकारी जमीन को अवरूद्ध कर बनाया गया था. जिस पर एमसीडी और पीडब्ल्यूडी ने संज्ञान लिया और अवैध रूप से बनाए हुए कमरे को गिरा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद जेसीबी की मदद से दिन मलबा हटाया गया.
डस्ट पोल्यूशन से हुई परेशानी:आप कार्यालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर बुलाई गई. इन गाड़ियों में अतिक्रमण कर जो कमरा तैयार किया गया था, उसका मलबा ले जाया गया. हालांकि इस दौरान इस रोड पर दिन भर धूल उड़ती रही, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्या हुई. मौके पर मलबा हटाने वाले कर्मचारी देर शाम तक मलबा हटाते दिखे.
इसे भी पढ़ें:CUET-UG 2023: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12 मार्च आखिरी डेट