नई दिल्ली: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी एक जुलाई से दिल्ली की सड़कों पर जाकर सबवे का निरीक्षण करेंगी. इस दौरान अगर किसी सबवे में मरम्मत कार्य अधूरा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई होगी.
दरअसल, आतिशी ने 26 मई को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिल्ली में सबवे की खराब स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया था. एक जून से 30 जून के बीच सभी सबवे पर मरम्मत कार्य और इसे आम लोगों के चलने के लिए दुरुस्त किया जाना है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पंजाबी बाग में एक सबवे के निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सभी सबवे को सुधारने का निर्देश दिया था. आतिशी ने कहा था कि एक जुलाई से वह सबवे का निरीक्षण करेंगी. बहरहाल, एक माह के डेडलाइन को पूरा होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पॉश इलाकों की तुलना में क्लस्टर इलाकों में बनाए गए सबवे आज भी जस की तस हालत में हैं. कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरना निश्चित है.
बदरपुर बॉर्डर स्थित सबवे:फरीदाबाद से ड्यूटी करने वाले लोग दिल्ली में जब दाखिल होते हैं तो वह इस सबवे का इस्तेमाल करते हैं. यह सबवे बदरपुर मेट्रो स्टेशन और बदरपुर बस स्टेंड की ओर जाता है. इस सबवे में बिजली कभी रहती है कभी नहीं रहती है. सबवे के अंदर स्ट्रीट डॉग्स के अलावा, असमाजिक तत्वों ने नशा का अड्डा बना रखा है. यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. साफ सफाई भगवान के भरोसे हैं. जगह-जगह गुटखे के पीक ने दीवार मैली कर रखी है. दिन के उजाले के बीच तो जैसे-तैसे लोग सबवे का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन देर शाम के बाद सबवे का इस्तेमाल करने से लोग बचते हैं.
तुगलकाबाद सबवे के बाहर अतिक्रमण: तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर सबवे तो अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है. यहां मेट्रो से बाहर आने वाले लोग जब सबवे का इस्तेमाल करना भी चाहते हैं तो उन्हें अतिक्रमण से दो चार होना पड़ता है. इस सबवे में घना अंधेरा रहता है. शाम होने के बाद इस सबवे से पुरुष जैसे तैसे निकलते हैं, लेकिन महिला यहां गुजरने से बचती हैं. अकसर यहां लूटपाट होने की आशंका रहती है.