दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्लाईओवरों के काम की प्रगति को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली में चल रहे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. शुक्रवार को ही उन्होंने लाल कुआँ, पुल प्रह्लादपुर स्थित एमसीडी स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली में चल रहे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की. दरअसल इन दिनों 2 दर्जन से अधिक फ्लाईओवरों का काम चल रहा है जिसे इस साल के अंत तक दिल्ली के लोगों को सौंपा जाना है. इनमें सराय काले खां टी-जंक्शन फ्लाईओवर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ्लाईओवर का दोहरीकरण, आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच छह लेन के फ्लाईओवर, करावल नगर गोंडा बृजपुरी जंक्शन पर डबल डेकर फ्लाईओवर, मुकरबा चौक अंडरपास जैसे फ्लावर प्रोजेक्ट शामिल हैं.

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाएंगे. कहा कि ये प्रोजेक्ट्स यातायात को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, और इनके पूरा होने के बाद लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा. कहा, सराय काले खान टी जंक्शन फ्लाईओवर इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. नए फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड स्थित सराय काले खां टी जंक्शन फ्लाईओवर सिग्नल फ्री कोरिडोर बन जाएगा और यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ्लाईओवर का दोहरीकरण का काम जो चल रहा है. इसके तहत सिंगल फ्लावर को डबल किया जा रहा है.

औचक निरीक्षण में एमसीडी स्कूल की बदहाली देख शिक्षा मंत्री ने प्रिंसिपल को लगाई फटकार

औचक निरीक्षण में एमसीडी स्कूल की बदहाली देख शिक्षा मंत्री ने प्रिंसिपल को लगाई फटकार

शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार सुबह लाल कुआँ, पुल प्रह्लादपुर स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में चारों तरफ कूड़े का अंबार है. शौचालय या तो टूटे हुए है या बदहाल स्थिति में हैं. क्लासरूम में बेंच न होने के कारण बच्चे टूटी फर्श पर बैठने को मजबूर हैं. बच्चों के लिए पीने का पानी नहीं है. स्कूल परिसर में ही अवैध कब्जा किया गया है. सालों से नई बिल्डिंग का निर्माण पूरा नहीं हुआ है जिस कारण बच्चे टीन शेड में बैठने को मजबूर हैं. स्टोर रूम कबाड़खाना बना हुआ है और उसकी छत कभी भी टूट कर गिर सकती है.

स्कूल की इस दशा की देखकर शिक्षा मंत्री ने स्कूल के प्रिंसिपल को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ-सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए, वरना अपने खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए तैयार रहें. कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है. शिक्षा को लेकर ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. उन्होंने प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी को अल्टीमेट देते हुए कहा कि वे स्कूल को जिम्मेदारी से चलाएं अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहें.

इसे भी पढ़ें:Sukesh harassment petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश की बहाल की फोन और कैंटीन सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details