नई दिल्ली: राजधानी में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी द्वारा जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार सुबह आतिशी दिल्ली के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों मेंनिरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बवाना-नरेला व बख्तावरपुर-पल्ला रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बवाना-नरेला रोड पर मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम के ठीक न होने के कारण कई बार सड़क पर जलजमाव हो जाता है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत नाले की डीसिल्टिंग व उसके आउटफॉल को ठीक करने के निर्देश देने के साथ, ड्रेन कवर को रिपेयर करने के निर्देश भी दिए.
इसके अलावा बख्तावरपुर-पल्ला रोड के शुरुआती हिस्सों में उन्होंने देखा कि सड़क के एक तरफ ड्रेन ही नहीं है. वहीं बख्ताबरपुर में सड़क के आगे के हिस्से में मौजूदा ड्रेन का आउटफॉल ठीक न होने के कारण ओवरफ्लो होता दिखा. इसपर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिडिजाइन प्लान तैयार किया जाए और और प्लान में ड्रेनेज को सुधारने पर मुख्य फोकस किया जाए. साथ ही कई स्थानों पर ड्रेन कवर कर उसके ऊपर ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश भी दिए. वहीं सड़क की दूसरी ओर नया ड्रेन तैयार किए जाने के काम में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द बचे हुए काम को पूरा करने का निर्देश दिया.