नई दिल्ली:किसान परेड के दौरान दिल्ली की जिन जगहों पर हिंसा हुई थी, उसमें आईटीओ चौराहा भी प्रमुख था. गाजीपुर से निकले किसान ट्रैक्टरों के साथ सराय काले खां और प्रगति मैदान होते हुए आईटीओ पहुंचे. यहां विकास मार्ग से लेकर आईटीओ चौराहे पर खूब तोड़फोड़ हुई, जिसके निशान अभी भी देखे जा सकते हैं.
खड़ी हैं टूटी बसें
पुलिस मुख्यालय के सामने अब भी दिल्ली पुलिस की दो बसें खड़ी हैं, जिनमें तोड़फोड़ हुई थी, वहीं थोड़ी दूर आगे तिलक ब्रिज के नीचे टूटे शीशे वाली डीटीसी की दो बसें खड़ी हैं. इस पूरे इलाके में डिवाइडर तोड़ दिए गए थे. कुछ डिवाइडर के रॉड निकाले गए थे, वहीं कई जगह पूरा डिवाइडर टूटकर नीचे गिरा है.