नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने शातिर स्नैचर गिरोह के सरगना को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मुंबई और दिल्ली में आकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इंटरस्टेट स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके गिरफ्तारी से लाखों रुपये की लूट का खुलासा भी हुआ है.
17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की मिली थी शिकायत
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को पंजाबी बाग इलाके में एक लूट की शिकायत मिली थी, तब से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत थी. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और आसपास के इलाके के तमाम सीसीटीवी को खंगाला. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक गाड़ी की पहचान हुई, जिसमें गाड़ी के पिछले नंबर प्लेट को चिपकाया गया दिखा था. इसके बाद उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया, तब एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वजीरपुर में रहने वाले मोहम्मद यासीन शेख के नाम मिला. वहीं,जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो वह अपने घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करने में लगी हुई थी. तभी पुलिस को उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली.
पांच दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी