दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलवामा से बेहद चौंकाने वाली खबर है. मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. दुख की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना होगा.
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए CRPF के वीर जवानों की शहादत को सत् सत् नमन, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दें.
वहीं दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि यह अत्यधिक निंदनीय हमला है. 30 मृतक बहादुरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना... यह देश इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और हम अपने बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे.
वहीं दिल्ली नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलवामा (J&K) में आतंकी हमले की भयावह खबर से बेहद खफा हैं, 18 CRPF जवानों की मौत शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. पूरा देश उनके दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.