नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो मोबाइल, 5 हजार रूपए कैस, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा खान के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिसमें महिला शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने पति के साथ जा रही थी, तभी दो लड़के बाइक पर आए और उनके कार को कुछ इशारा कर रोका और बाइक पर सवार युवक ने कार रुकने पर चाकू दिखाकर उनका बैग मोबाइल लेकर फरार हो गए.