नई दिल्ली :दिल्ली में रजिस्टर्ड 23 लाख से अधिक वाहनों का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग जगह पर एनफोर्समेंट की 60 टीमों को तैनात किया है. जो वाहनों की जांच करेंगी. वैध पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर 10 हजार रुपये तक चालान होगा.जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में रजिस्टर 23.25 लाख गाड़ियों की पीयूसी एक्सपायर हैं, इनमे सबसे अधिक 18.80 लाख मोटरसाइकिल हैं. वहीं 3.5 लाख कारें और बाकी अन्य व्यवसायिक वाहन है .
ऐसे लोग जिनके वाहनों की पीयूसी की वैधता खत्म हो गई है उन्हें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से एसएमएस भेजा जा रहा है. इस एसएमएस में लोगों को जल्द से जल्द अपने वहां का पीयूसी सर्टिफिकेट रिन्यू कराने को कहा गया है. एक सप्ताह के अंदर वहां के पॉल्यूशन की जांच करवा कर पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं रिन्यू करने पर 10 -10 हजार रुपए के चालान भेजे जाएंगे.
60 टीमें दिल्ली की सड़कों पर रख रहीं वाहनों पर नजर :
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की 60 टीमें दिल्ली की सड़कों पर वाहनों पर नजर रख रही है. लैन एनफोर्समेंट के लिए चिन्हित 22 कॉरिडोर्स पर परिवर्तन दल की 44 टीमें चार पहिया वाहनों पर नजर रख रही है. गलत लैने में चलने वालों के कारण कई बार जाम लगता है, जिससे भी प्रदूषण होता है. ऐसे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है. परिवर्तन दल की 16 टीम दिल्ली के बॉर्डर पर ओवरलोडिंग वाहनों पर नजर रख रही है. इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल पर 30 टीम दिल्ली के अलग-अलग स्थान पर पेट्रोल पंप व अन्य स्थानों पर वाहनों की निगरानी कर रही हैं.
- वाहनों से निकलने वाला धुआं दिल्ली में प्रदूषण का एक प्रमुख कारण.
- बीते वर्ष नवंबर में दिल्ली में 50 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं से हुआ.
- परिवहन विभाग के परिवर्तन दल की 60 टीमें दिल्ली की सड़कों पर निगरानी में जुटीं
- पीयूसी सर्टिफिकेट रिन्यू न करने वालों पर परिवर्तन दल की टीमें लगाएंगी जुर्माना.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में जल्द दस्तक देगी ठंड, बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, जानें आज के मौसम का हाल
ये भी पढ़ें :Delhi Congress ने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सेल एवं विभागों की बुलाई बैठक, कई अहम निर्देश दिए गए