नई दिल्ली:साल के आखिर में जाते-जाते दिल्लीवासियों को मेट्रो की तरफ से एक सौगात दी गई और अब दिल्ली में ड्राइवरलेस मेट्रो दौड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन किया. जिसके बाद फेस-3 में बनकर तैयार हुए जनकपुरी वेस्ट से नोएडा के बोटैनिकल गार्डन तक इस मेट्रो रूट पर 5 मेट्रो बिना ड्राइवर के ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा चलाई जा रही है.
'मनुष्य पर निर्भरता हो रही खत्म'
सोमवार को उद्घाटन के बाद मंगलवार को आम लोगों ने ड्राइवरलेस मेट्रो से यात्रा की. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से प्रतिक्रिया ली और यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो से यात्रा कर लोग कितने रोमांचित हैं. जहां कुछ लोगों ने कहा कि अच्छी बात है कि देश आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है. और धीरे-धीरे हम ऑटोमेशन अपना रहे हैं, इसके साथ ही मनुष्य पर निर्भरता खत्म हो रही है, और किसी भी प्रकार से जो दुर्घटनाएं जो होती थी. उनके अब कम होने के चांस होंगे और फास्ट और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ हम आगे बढ़ेंगे.