नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कहर ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आसमान छू रहा है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के इसी कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है.
वीकेंड कर्फ्यू पर दिल्लीवासियों की अलग-अलग राय... दिल्ली सरकार द्वारा ऐलान किए गए वीकेंड कर्फ्यू में अब शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली में पूरी तरह से कर्फ्यू लागू रहेगा. इस बीच किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, केवल जरूरी सेवाओं वाली सुविधा ही जारी रहेगी.
दिल्लीवासियों का इस मुद्दे पर मिला जुला जवाब सुनने को मिला. हालांकि अधिकतर लोगों ने इस वीकेंड कर्फ्यू पर अपनी नाराजगी दिखाई. अधिकतर लोगों कहना रहा कि वीकेंड कर्फ्यू इसका हल नहीं है, क्योंकि पहले ही लॉकडाउन ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में अब दोबारा लॉकडाउन लगता है, तो लोग बर्बाद हो जाऐंगे.
दिल्लीवासियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाए और उसके लिए जरूरी कदम उठाए. लोगों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क की पालना के लिए सरकार सख्ती बरते और जो कोई भी इन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनके चालान करें.