नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का रविवार को 100वां एपिसोड देशभर ने सुना गया. केंद्र सरकार समेत बीजेपी की तमाम इकाइयों और प्रकोष्ठ ने देशभर में मन की बात कार्यक्रम पर चौपाल आयोजित की. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी स्थित जे. ब्लॉक में बीजेपी केशवपुर मंडल द्वारा चौपाल लगाई गई और एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखा गया.
सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ 100वां एपिसोड: प्रोग्राम की शुरुआत में बताया गया कि मन की बात कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के दौरान किस तरह की तैयारी की जाती हैं. पश्चिमी दिल्ली के जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में उन लोगों से बात की, जिन्होंने बहुत छोटे स्तर पर काम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज कम से कम 50 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा प्रसारण सुना गया होगा.
कार्यक्रम में मौजूद BJP कार्यकर्ता राजेश जग्गी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित मन की बात में किसी भी तरह की राजनैतिक बात नहीं की जाती है. इसमें केवल सामाजिक बातें की जाती हैं. उनका मानना है कि आज शाम तक प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात के 100वें प्रसारण को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिए जाएगा.
रिपीट ब्रॉडकास्ट सुनेंगे लोग:अगर आम जनता की बात करें, तो विकासपुरी में जिम ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले रोहित कुमार ने बताया कि आज उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां प्रसारण नहीं सुना, क्योंकि दिन में रोजमर्रा के कामकाजों से उन्हें फुरसत नहीं मिलती है. वहीं तिलक नगर में प्रॉपर्टी डीलर अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले कई बार प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना है, लेकिन किसी कारणवश आज वह नहीं सुन सके. जिससे आज शाम तक वह कार्यक्रम का रिपीट ब्रॉडकास्ट जरूर सुनेंगे.