दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi unlock : आज से फिर खुले पार्क, गंदगी में खेल रहे बच्चे - गंदगी में खेलने को मजबूर हैं बच्चे

दिल्ली में सार्वजनिक पार्क और उद्यान 2 महीने बाद सोमवार से फिर खुल गए हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से इन्हें आमजन के लिए खोला गया है, लेकिन पार्कों की सफाई नहीं गई है. यहां फैली गंदगी से लोग काफी परेशान हैं. बच्चों का कहना है कि हम लोग गंदगी में खेलने को मजबूर हैं.

Public parks and gardens in Delhi open from today after 2 months
पार्कों में गंदगी

By

Published : Jun 21, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सोमवार से दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से पार्कों को पूरी तरह से खोल दिया गया है, लेकिन आज पार्क खुलने के बाद कई पार्कों की हालत तो ठीक दिखी, लेकिन कई पार्क ऐसे भी हैं जिनकी हालत बदहाल देखी. न तो उनमें साफ-सफाई हुई और ऐसे ही पार्क को खोल दिया गया. यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के देवली (Deoli) विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी स्थित एक पार्क की है. ईटीवी भारत की टीम जब इस पार्क में पहुंची तो देखा कि किस तरह से इस पार्क में गंदगी फैली है और बिना सफाई किए ही पार्क खोल दिए गए हैं.

दिल्ली में सार्वजनिक पार्क और उद्यान 2 महीने बाद सोमवार से फिर खुल गए


पार्क में गंदगी का अंबार लग रहा

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आज दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से पाक तो खोल दिए गए हैं, लेकिन साफ-सफाई बिल्कुल नहीं है. आप खुद ही देख सकते हैं कि किस तरह से पार्क में गंदगी का अंबार लग रहा है और कूड़े का ढेर भी हैं. यहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी सफाई नहीं की गई. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जहां कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और पार्क में जो लोग घूमने आएंगे वह फिर एक बार बीमारी का शिकार हो सकते हैं.

नहीं आता है सफाई कर्मचारी

लोगों का कहना है कि यहां पार्क पिछले 2 महीनों से बंद पड़ा है, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से खोल दिया गया है. सवाल सबसे बड़ा यही है कि आखिर इस पार्क (park) को खोलने से पहले सफाई क्यों नहीं की गई और यह गंदगी पिछले 2 महीने से इसी पार्क में है. इस पार्क (park) की सफाई के लिए कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आता है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली Unlock: पार्क खुलने के बाद लोगों की दिखी चहल कदमी, बताया सरकार का अच्छा कदम

पार्क (park) में घूमने आए स्थानीय लोगों और बच्चों का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से पार्क (park) खोल दिए गए, काफी खुशी की बात है. लेकिन इन पार्कों में अभी तक सफाई नहीं हुई वह काफी निंदनीय है.

Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

नेता वोट लेने तो आ जाते हैं लेकिन साफ-सफाई के काम में जीरो है. न तो उनका निगम का कोई कर्मचारी सफाई के लिए आता है न ही कोई दिल्ली सरकार की तरफ से इसे देखने आता है. पार्क (park) की स्थिति बदहाल है और हम लोग गंदगी में खेलने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-Indralok: कोरोना गाइडलाइन की साप्ताहिक बाजार में जमकर उड़ाई गई धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details