नई दिल्ली:दिल्ली वालों के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रत्येक सप्ताह जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को पहला जन सुनवाई कैंप (Public Hearing Camp) दिल्ली के अलग-अलग थानों में लगाया गया. यहां पर शिकायतकर्ताओं ने अपनी परेशानियों को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा किया. सुनवाई के दौरान उनकी समस्या का समाधान करने का भी प्रयास किया गया. लोगों का मानना है कि यह दिल्ली पुलिस की एक अच्छी पहल है और इसका बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव (Delhi Police Commissioner Balaji Srivastava) में अपनी पहली बैठक में साफ कर दिया था कि उनकी जो पांच प्रमुखताएं हैं. इनमें लोगों की सुनवाई करना बेहद अहम है. उन्होंने पुलिस को आदेश दिए थे कि वह जिला स्तर पर ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे जनता की शिकायतें सुनी जा सकें और उनका निवारण किया जा सके. उनके इस आदेश का पालन शुरू हो गया है. डीसीपी अपने-अपने जिले में अब सप्ताह में एक दिन जनसुनवाई करेंगे, जिसमें आम लोग जाकर अपनी समस्या बता सकेंगे. वहां उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी.
सैकड़ों लोगों की हुई सुनवाई
दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में शनिवार को एसएचओ और एसीपी ने इलाके के शिकायतकर्ताओं की बात सुनी. आमतौर पर जहां व्यस्तता के कारण पुलिसकर्मी शिकायतकर्ताओं से नहीं मिल पाते थे तो वहीं अब थाने में प्रत्येक सप्ताह शिकायतकर्ता के लिए पुलिस अधिकारी से मिलना आसान होगा.