नई दिल्ली:दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हुई. इसमें इसे लेकर विचार हुआ कि बढ़ते कोरोना के बीच सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाना कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर हो सकता है.
दिल्ली: होली के सार्वजनिक आयोजन पर लग सकती है रोक, DDMA मीटिंग में हुई चर्चा - दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक
बढ़ते कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में सार्वजनिक रूप से होली पर रोक लग सकती है. आज हुई DDMA की मीटिंग में इस पर विचार हुआ.
DDMA मीटिंग
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, तीन दिन तक तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान
सूत्रों की मानें, तो एक्सपर्ट्स के इस सुझाव पर उपराज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक ने इसपर सहमति जताई और कहा गया है कि लोगों को अपने घरों पर ही होली मनानी चाहिए. इसे लेकर कुछ देर में आधिकारिक फैसला आ सकता है.