नई दिल्ली:राजधानी में गली-चौराहे या नुक्कड़, कहीं भी लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. श्रद्धा वॉकर की हत्या हो या शाहबाद डेयरी में हुई नाबालिग लड़की की हत्या. सभी ने दिल्लीवासियों को महिला सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, हाल ही में दिल्ली में तीन अन्य महिलाओं को बेरहमी से मार दिया गया और कुछ महीनों में आधा दर्जन हाई प्रोफाइल मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से पांच मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं, जिनमें से कुछ तो बहुत ही बर्बरता से मौत के घाट उतारा गया. इसे लेकर ETV भारत ने सर गंगा राम अस्पताल की मनोचिकित्सक से विशेष बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
सीनियर मनोचिकित्सक डॉ. अनीता महाजन ने बताया कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की मानसिकता के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव इस बात का होता है कि उनका पालन पोषण किस तरह के माहौल में हुआ है. मुख्य रूप से महिलाओं की हत्या के पीछे एक बड़ा दोष हमारे समाज का भी है. अगर कोई बच्चा बचपन से देखता आया है कि घर और समाज में महिलाओं को कम इज्जत दी जाती है या उसके ऊपर अत्याचार किया जाता है, तो ऐसे ही लोग महिला विरोधी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे लोगों ने अपने माता-पिता के बीच कई हिंसक झगड़े देखे होते हैं या वे अभद्र भाषा या हिंसा का शिकार हुए होते हैं. इन्हीं लोगों का गुस्सा किसी न किसी रूप में बाहर आता है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं होती हैं.
पुरुषों की गलती को किया जाता है नजरअंदाज:डॉ. अनीता का मानना है कि देश में पितृसत्ता हावी है. अगर किसी भी समाज में पुरुषों को ऊपर माना जाता है और लड़कियों और महिलाओं पर सवाल उठाने के साथ उन्हें नियंत्रित किया जाता है, तो इस तरह की बातें भी लोगों के सही और गलत करने के लिए जिम्मेदार होती हैं. इसके अलावा पुरुषों की गलतियों को नजरअंदाज किया जाना भी एक बड़ा कारण है. कुछ गलती करने पर लड़कों की बजाए उल्टा लड़कियों को गलत समझा जाता है, जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों का मनोबल बढ़ता है.
मानसिक रोगी नहीं करते ऐसा काम:जब भी कोई ऐसी घटना सामने आती है, तो सबसे पहले हमारे जहन में आता है आरोपी मानसिक रोगी भी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. बीते 38 वर्षों से मानसिक रोगियों का इलाज करने वाली डॉ. अनीता ने बताया कि बहुत कम संभावनाएं है कि कोई मानसिक रोगी इस तरह की घटना को अंजाम दे. मुख्य रूप से महिलाओं की हत्या के मामले में आरोपी के जीन्स, अनुभव और ब्रेन डेवलेपमेंट की मुख्य भूमिका होती है.