नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में इस बार का शीतकालीन सत्र हंगामों से भरा रहा. दिल्ली विधानसभा में बीजेपी नेताओं ने कभी ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर सदन में प्रदर्शन किया, तो कभी हल लेकर आ गए. इन सबको देखते हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने इसे सदन की मर्यादा के विरुद्ध बताया है और सदन की कार्रवाई के दौरान धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस सत्र में जिस तरह से विपक्ष के नेता सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर सदन में आए, यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध था. इतिहास में इससे पहले इस तरह की घटना नहीं हुई थी. साथ ही इसके अगले दिन काली पगड़ी पहनकर आए. इसके अगले दिन हल लेकर आए और धरना प्रदर्शन किया. यह आगे बर्दाश नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मैंने इस पर एक्शन लिया और पहले दिन विपक्ष के नेता को दिन भर के लिए बाहर रखा. साथ ही विधानसभा के अंदर सुरक्षा में तैनात मार्शल को भी चेतवानी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि आगे सदन की कारवाई के दौरान धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा.
कैसा रह शीतकालीन का सत्र?
विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि तीसरे सत्र का चौथा भाग 16 जनवरी 2023 को स्थापित परम्परानुसार दिवंगतः आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ. हालांकि, सदन में सदस्यों की अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार के कारण सत्र की पहली बैठक हंगामापूर्ण रही. 16 जनवरी 2023 को कोई कार्य नहीं किया जा सका. सत्र के दौरान नियम -280 के तहत विशेष उल्लेख के 39 मामलों को अनुमति दी गई.