नई दिल्लीः शाहीनबाग प्रदर्शन से बंद सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों की बातचीत अब तक असफल रही है.
शाहीन बाग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज वहीं प्रदर्शनकारी शाहीनबाग में लगातार CAA, NRC और NPR के विरोध में डटे हुए हैं. ज्ञात रहे कि प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक सड़क बाधित है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों पर असर पड़ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया था वार्ताकार
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया था. वार्ताकारों से कहा गया था कि वह प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रास्ता खोलने को लेकर समाधान ढूंढ़े.
वहीं वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच बंद सड़क को खोलने को लेकर कोई समाधान नहीं हो पाया. आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है अब देखना होगा कि कोर्ट इस पूरे मामले में क्या आदेश देता है.