नई दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर अब देखने को मिल रहा है. NH-9 पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने अब NH-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यानी गाजियाबाद और नोएडा का दिल्ली से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है.
किसानों ने NH-9 को किया बंद जारी रहेगा प्रदर्शन
NH-9 को बंद कर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का साफ कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक एनएच बंद रहेगा. आम लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए सुबह 11 बजे से बंद का आह्वान किया गया था.
हम लगातार कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. इसलिए हमने सड़क जाम करने का फैसला किया है.
एंबुलेंस के लिए खुला है रास्ता
NH-9 पर बैठे किसानों का साफ कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ रखा है, लेकिन दूसरे अन्य किसी वाहन को यहां से गुजरने नहीं दिया जाएगा. हमारी मांगों को सरकार अनसुना कर रही है और हमारे पास प्रदर्शन करने के अलावा और कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है.