नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती के कार से घसीटने और इसमें उसकी मौत होने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता और 250 से अधिक कार्यकर्ता उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने उपराज्यपाल से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)
आप नेता और प्रवक्ता आदिल खान का कहना है कि दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल दिल्ली की महिलाओं और जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है. दिल्ली में रोज महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस जनता को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, जिसका खामियाजा उठा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक संजीव झा ने दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इलाके में महिला के साथ जिस तरह की घटना हुई है, यह वाकई शर्मनाक है. कार में सवार चालक नशे और रफ्तार के कॉकटेल में धुत होकर स्कूटी से जा रही महिला को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. दिल्ली में अवैध शराब और नशे का कारोबार हो रहा है, इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है.
वहीं, सुल्तानपुरी थाने के बाहर भी सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने ढीला रवैया अपनाया है. पहले तो परिजनों को पूरे हादसे की जानकारी समय पर नहीं दी गई, अब मामले में लीपापोती की जा रही है. दिल्ली पुलिस 31 दिसंबर की रात जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के दावे कर रही थी, उस दौरान एक गाड़ी युवती को रौंदते हुए कई किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने इसका संज्ञान नहीं लिया.