यूथ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया गया. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में देशभर के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. यह प्रदर्शन देशभर में बढ़ती नफरत, हिंसा, महंगाई, बेजोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ था.
कांग्रेस यूथ कार्यक्रम की तरफ से संसद का घेराव करने का ऐलान किया गया था. श्रीनिवास बीवी ने कहा कि आज भारत माता रो रही है. देश जल रहा है. हर जगह हिंसा का माहौल है. बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. मौजूदा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. प्रदर्शन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब जैसे राज्यों से यूथ कार्यकर्ता शामिल हुए.
हिमाचल प्रदेश के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि मणिपुर पूरी तरह से जल रहा है. वहां लोगों को मारा काटा जा रहा है. जगह-जगह हिंसा देखने को मिल रही है. देशभर में लोगों के पास नौकरी नहीं है. युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं. महंगाई आसमान छू रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रतिमा पिंकी ने बताया कि देश के लिए हमेशा कांग्रेस सड़कों पर रही है. देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है. भाजपा का कोई योगदान नहीं है. आरएसएस का कोई योगदान नहीं है. यह सिर्फ देश में नफरत का फैला रहे हैं. मणिपुर में किस प्रकार से महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है. दलितों को सताया जा रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार सोई हुई है.
- ये भी पढ़ें:Manipur Violence: मैतेई समुदाय ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कहा- मणिपुर में चाहते हैं शांति
- ये भी पढ़ें:Nuh Violence: जंतर-मंतर पर हिंदू महासभा का प्रदर्शन, कहा- सिर्फ हिंदुओं की शोभा यात्रा पर पथराव क्यों?