नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के केजरीवाल को समन भेजकर बुलाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी लगातार AAP पर हमलावर है. कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता राजघाट पर धरने पर बैठ गए हैं और सीएम के इस्तीफे की मांग की. अब तक AAP के कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं और ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेजा है. हालांकि, केजरीवाल तीन दिन के चुनाव प्रचार के दौरे पर है और वह अभी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
बीजेपी नेता दे रहे धरना: दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता गुरुवार सुबह से राजघाट पहुंचकर धरना दे रहे हैं. धरने पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, डॉ हर्ष वर्धन, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत बीजेपी के कई बड़े वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
सचदेवा ने कहा है कि उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें नैतिक तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए. आबकारी नीति में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है और दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि इसके पीछे केजरीवाल ही मास्टरमाइंड हैं.