दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की रिहाई की मांग को लेकर आप सांसदों का प्रदर्शन - सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में

Demonstration of AAP MPs: दिल्ली में मंगलवार को संसद सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया.आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता और संदीप पाठक हाथ में तख्ती लिए नारे लगाते नजर आए.इन सांसदों ने इस प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को रिहा करने और केंद्रीय एजेंसी के दुरूपयोग बंद करने की मांग की.

आप नेताओं की रिहाई को लेकर आप सांसदों का प्रदर्शन
आप नेताओं की रिहाई को लेकर आप सांसदों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 2:01 PM IST

आप नेताओं की रिहाई को लेकर आप सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली:संसद सत्र के दौरान मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ गांधी प्रतिभा के पास खड़े होकर विरोध किया. साथ ही संजय सिंह सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग की गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता, संदीप पाठक हाथों में पोस्टर लेकर गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन करते नजर आए.

हाथों मैं पोस्टर और बैनर लेकर आप सांसदों ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग बंद करो मनीष सिसोदिया को रिहा करो संजय सिंह को रिहा करो और लोकतंत्र की हत्या बंद करो जैसे पंपलेट लेकर ये लोग गांधी मूर्ति के सामने नारेबाजी करते नजर आएं. बता दे कि कथित तौर पर दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढें :AAP सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल, बोले- फिर से जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाऊंगा

वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से जेल के अंदर है .इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करती रही है. और संसद में भी कई बार मुखरता के साथ आवाज उठाती रही है.बता दे की सांसद राघव चड्ढा की सोमवार को ही संसद सदस्यता बहाल हुई है.और मंगलवार को संसद भवन परिसर के अंदर लगी गांधी प्रतिमा के बाहर आप सांसदों ने प्रदर्शन किया है.

बता दें कि सदन के बाहर भी आम आदमी पार्टी कई बार ईडी और सीबीआई की जांच को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी है. ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगा चुकी है. आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता अभी जेल में बंद है. लगातार आम आदमी पार्टी सीबीआई और ईडी के एक्शन को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढें :शीतकालीन सत्र 2023: मोदी बोले- सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, विपक्ष सदन में ना निकाले हार का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details