नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. देश भर में बढ़ती महंगाई और महिलाओं के ऊपर बढ़ती हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष नेटा डिसूजा के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों से पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बैनर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन आज महंगाई कई गुणा ज्यादा बढ़ गई है. एनसीआरबी 2023 के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा महिलाओं के ऊपर अत्याचार हुए हैं. देशभर में महिलाओं के ऊपर हिंसक घटनाएं बढ़ रही है. आज के समय में महिलाएं अपने-आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती. सरकार को महिलाओं के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.