नई दिल्ली: डीयू के सभी कॉलेजों के लाइब्रेरियन्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. ये धरना उन्होंने नॉर्थ केंपस में आर्ट फैकेल्टी के बाहर दिया. इस दौरान तमाम प्रदर्शनकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. उनकी मांगे थी की कई सालों से जिन अनियमितताओं को लेकर वह दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रख रहे हैं. उन्हें सुना नहीं जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से उन पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है.
'नहीं लागू किया जा रहा RR रूल'
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लाइब्रेरियन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय कुमार से हमने बात की. उन्होंने बताया कि हम पिछले 3 साल से अपनी मांगों को लेकर वीसी के सामने जा रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं सुना जा रहा है. हमारा रिक्रूटमेंट रूल जिसे लागू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हमें कहा गया था. उसे भी अभी तक लागू नहीं किया गया.