दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिक्रूटमेंट रूल लागू करने के लिए DU की लाइब्रेरियन एसोसिएशन का धरना - DU

DU के लाइब्रेरियन एसोसिएशन ने प्रशासन के खिलाफ धरना दिया है. रिक्रूटमेंट रूल को लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया.

DU के लाइब्रेरियन्स का धरना etv bharat

By

Published : Aug 21, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: डीयू के सभी कॉलेजों के लाइब्रेरियन्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. ये धरना उन्होंने नॉर्थ केंपस में आर्ट फैकेल्टी के बाहर दिया. इस दौरान तमाम प्रदर्शनकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. उनकी मांगे थी की कई सालों से जिन अनियमितताओं को लेकर वह दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रख रहे हैं. उन्हें सुना नहीं जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से उन पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है.

DU के लाइब्रेरियन्स का धरना

'नहीं लागू किया जा रहा RR रूल'
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लाइब्रेरियन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय कुमार से हमने बात की. उन्होंने बताया कि हम पिछले 3 साल से अपनी मांगों को लेकर वीसी के सामने जा रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं सुना जा रहा है. हमारा रिक्रूटमेंट रूल जिसे लागू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हमें कहा गया था. उसे भी अभी तक लागू नहीं किया गया.

'DU प्रशासन के टालमटोल रवैए से हैं परेशान'
लाइब्रेरियन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का कहना था कि डीयू प्रशासन लगातार हमें प्रताड़ित कर रहा है. हम जब भी अपनी मांगों की फाइल लेकर उनके पास जाते हैं, उस UGC या MHRD का हवाला देकर टाल दिया जाता है. मंत्रालय से फाइल आ जाने के बाद भी उसे आगे फॉरवर्ड नहीं किया जाता.

'मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन'

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आज यहां पर 70 से 80 कॉलेजों के लाइब्रेरियन इकट्ठा हुए हैं और वह चेतावनी देते हैं कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो वह आने वाले समय में प्रदर्शन को उग्र रूप देंगे. इसे दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर आंदोलन के रूप में लेकर जाएंगे.

Last Updated : Aug 21, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details