नई दिल्ली :राजधानी के चांदनी चौक में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता, स्थानीय व्यापारी और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री का विरोध किया. ये लोग पिछले दिनों दिल्ली में हुये जलभराव का विरोध कर रहे थे.
दरअसल दिल्ली में बीते दिनों हुई भारी बरसात के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखी गई है, जिससे चांदनी चौक भी अछूता नहीं रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी माल की लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर काफी परेशानी हुई.