नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में H3N2 इंफ्लुएंजा को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. कोरोना और इंफ्लुएंजा H3N2 से बचाव एक जैसा है. स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को इंफ्लुएंजा H3N2 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 6 राज्यों में एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार भी केंद्र की तरफ से जारी एडवाइजरी जारी कर कर रही है.
उन्होंने कहा कि 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 5 साल से कम उम्र के बच्चों को सावधानी बरतनी चाहिए. जरूरत न होने पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. सौरभ ने कहा कि जिन्हें अस्थमा या कोविड हुआ था वे अधिक सावधानी बरतें. मुंह पर हाथ न लगाएं, समय-समय पर हाथ धोते रहें. उन्होंने बताया कि 18 मार्च को डीडीमए की बैठक है लेकिन यह एक रूटीन बैठक है. इस बैठक का विषय इंफ्लुएंजा H3N2 नहीं है. कहा कि फिलहाल, मास्क लगाने को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है. आगे स्थिति को देखते हुए आकलन किया जाएगा.