नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार, सराय काले खां, द्वारका और नरेला बस टर्मिनल को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने का प्रस्ताव सालों से लंबित पड़ा है. अभी तक इन बस अड्डों का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तक तैयार नहीं हुआ है. डीपीआर बनाने का काम दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को दिया गया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर इन बस अड्डों को बनाया जाना है.
आनंद विहार, सराय काले खां, द्वारका और नरेला बस टर्मिनल को मल्टीलेवल बनाया जाना है. पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इन बस टर्मिनल पर लोगों को एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं देने का प्रस्ताव है. सूत्रों के मुताबिक, बस अड्डों पर एयरपोर्ट की तरह बेहतरीन सुविधा वाला वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, बैंक, पार्किंग आदि की सुविधाएं मिलेगी. सभी बस टर्मिनल से इंटरस्टेट बसों के साथ दिल्ली की लोकल बसें और मेट्रो की भी सुविधा है. बता दें कि दिल्ली के इन टर्मिनल से रोजाना चार हजार से अधिक बसें देश के विभिन्न राज्यों के लिए चलती है.