JMI: एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में मेडिकल कॉलेज और कोविड-19 केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव पारित - jamia millia islamia in third wave
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. EC ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का भी प्रस्ताव पास किया. इसके अलावा संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए डॉ. एमए अंसारी हेल्थ सेंटर में 50 बेड का एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाने की भी मंजूरी दी गई है.
नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें EC ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का भी प्रस्ताव पास किया. इसके अलावा संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने डॉ. एमए अंसारी हेल्थ सेंटर में 50 बेड का एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाने की भी मंजूरी दी है.
जामिया में बनेगा 50 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर
जामिया में आयोजित हुई ईसी की बैठक में कोरोना की तीसरी संभावित लहर में तैयारी की दिशा में काम करते हुए डॉ. एमए अंसारी हेल्थ केयर सेंटर में एक 50 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी दी है, जिससे कि आपात स्थिति में विश्वविद्यालय के कर्मचारी व उनके परिवारों का उपचार किया जा सके. इस सेंटर को ऑक्सीजन व अन्य जरूरी उपकरणों से लैस किया जाएगा.
EC ने जामिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को मंजूरी
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में जामिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही विश्वविद्यालय से प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कहा है. जामिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से कई बार चर्चा भी हुई. लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.