नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय देव अब केंद्र में अपनी सेवा देंगे. बुधवार को गृह मंत्रालय की तरफ से जारी 41 आईएएस ऑफिसरों की पदोन्नति की सूची में विजय देव का नाम भी शामिल है.
वो भारत सरकार में सचिव के तौर पर अब भविष्य सेवा भविष्य में सेवा देंगे.
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव का हुआ प्रमोशन, केंद्र में देंगे सेवा - परिवहन आयुक्त
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय देव अब केंद्र में अपनी सेवा देंगे. बुधवार को गृह मंत्रालय की तरफ से जारी 41 आईएएस ऑफिसरों की पदोन्नति की सूची में विजय देव का नाम भी शामिल है.
![दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव का हुआ प्रमोशन, केंद्र में देंगे सेवा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4703599-thumbnail-3x2-news.jpg)
विजय देव (फाइल फोटो)
नवंबर 2018 में विजय देव दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे. तब से केजरीवाल सरकार के साथ इनके मधुर संबंध बने हुए थे. दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव बनने से पहले विजय देव दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त थे.
आपको बता दें कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी विजय देव इससे पहले दिल्ली में परिवहन आयुक्त तथा मंडलायुक्त की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. उसके बाद वे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी बने फिर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए थे.