दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जो लाया प्लास्टिक उसे BJP ने दिया लड्डू, बांकी लौटे खाली हाथ - BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्‍मदिन है. इस मौके पर BJP ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

पीएम मोदी etv bharat

By

Published : Sep 17, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. एस मौके पर राज्यसभा सदस्य विजय गोयल और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अजमेरी गेट इलाके में पीएम मोदी के जन्मदिन पर लड्डू बांटे.

15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर से देश की जनता से अपील की थी कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें, क्योंकि इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है.

दिल्ली में प्लास्टिक के बदले बांटे गए लड्डू

ऐसे बांटे गए लड्डू
प्रधानमंत्री की इसी अपील पर उनके जन्मदिन के मौके पर बीजेपी दिल्ली में जगह-जगह जागरूकता अभियान चला रही है. इसके लिए लोगों से कहा गया कि वे प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने का वादा करें और अपने साथ जो भी प्लास्टिक की बेकार चीजें हैं वह जमा कराकर लड्डू ले लें.

बुराड़ी में भंडारे का आयोजन
इस मौके पर बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मुकुंदपुर में भंडारा कर लोगों को भोजन कराया गया, साथ ही दिल्ली को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए पेपर बैग का वितरण भी किया.

गाजियाबाद में सेवा सप्ताह
इसी कड़ी में गाजियाबाद में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जो कि 14 सितंबर से शुरू हुआ हुआ है और ये 20 सितंबर तक जारी रहेगा. जम्नदिन के उपल्क्षय पर गाजियाबाद के वाल्मीकि पार्क में पीएम मोदी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा सहित कई बीजेपी नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गाजियाबाद में मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह

दिल्ली के मादीपुर इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पीएम के जन्मदिन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें रघुबीर नगर की पार्षद पूर्व सांकला ने प्रधानमंत्री की विशेषता बताते हुए उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की.

आंखों का निःशुल्क जांच
इसी तरह पुर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर संजय गोयल ने दिलशाद गार्डन के क्लस्टर बस्ती में 'आई कैम्प' लगाया. जिसमें इलाके के लगभग 250 लोगों के आंखों का निःशुल्क जांच कराया. गोयल ने बताया कि कैम्प में पहुंचें 10 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत थी, जिन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details