नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में बच्चों में हो रहे कैंसर के बारे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टरों ने शिरकत की. डॉक्टरों ने आपस में चर्चा की आखिर बच्चों में हो रहे कैंसर से कैसे निपटा जाए.
आपको बता दें कि कार्यक्रम के जरिए यह बताने की कोशिश की गई कि कुछ बच्चे को जन्म से कैंसर होता है. वहीं कैंसर 16 प्रकार के होते हैं जिसमें ब्लड कैंसर ज्यादा खतरनाक है. कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आए. जहां बच्चों को जागरूक किया गया. बच्चों को बताया गया कि उन्हें अपनी देखभाल किस तरीके से करनी है.