नई दिल्ली:राष्ट्रीय मतदान दिवस के मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नए युवा वोटरों को मतदान के अधिकार को लेकर जागरूक किया गया, इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने युवाओं को अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया.
'नेशनल वोटर्स डे' के मौके पर बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम युवाओं को मतदान के अधिकार को लेकर दी गई जानकारीआदेश गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि करीब 100 स्कूल कॉलेज के युवा छात्रों को नेशनल वोटर्स डे के मौके पर मतदान के अधिकार को लेकर जागरूक किया गया और यह बताया गया कि हर एक नागरिक के लिए यह अधिकार बेहद आवश्यक है. जो संविधान द्वारा उन्हें दिया गया है, जिसका उन्हें जरूर पालन करना चाहिए. आदेश गुप्ता ने कहा कि कई बार युवा इस दिन को छुट्टी के रूप में मनाते हैं, और वोट देने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन यह गलत है युवा हमारे भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसीलिए युवाओं को अपने कीमती वोट का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.
छात्रों ने संवैधानिक अधिकार को लेकर रखे अपने विचारलाजपत नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं क्लास की छात्रा रिया ने कहा कि आज हमें बीजेपी कार्यालय में नेशनल वोटर्स डे के मौके पर मतदान को लेकर जानकारी दी गई कि यह हमारा संवैधानिक अधिकार है, हमें इसका जरूर उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही माता सुंदरी कॉलेज की छात्रा रह चुकी काजल ने कहा कि आज हमें बताया गया कि हर एक युवा को सोच समझकर अपने मतदान का उपयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती होता है.
हर एक देश के बेहतर भविष्य के लिए युवा निभाता है अहम भूमिकादिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज में पढ़ रहे शिव चौधरी ने कहा कि देश का युवा ही देश को आगे लेकर जाता है, अगर हमें चीन अमेरिका जैसे बड़े देशों को टक्कर देनी है, तो सरकार को देश के युवा को लेकर आगे जाना चाहिए. युवाओं के लिए अधिक से अधिक योजनाएं निकालनी चाहिए, शिक्षा और नौकरियों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए.