नई दिल्ली: जिला प्रशासन द्वारा हसगुल्ला क्लब से जुड़े तमाम बुजुर्गों को कानूनी मदद देने के लिए जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें कानूनी एक्सपर्ट इन बुजुर्गों को उनके तमाम कानूनी अधिकारों की जानकारी दे रहे हैं.
बुजुर्गों के लिए नई दिल्ली जिला प्रशासन की पहल
नई दिल्ली जिला प्रशासन ने नारायणा में हसगुल्ला क्लब में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी जागरूकता सेसन का आयोजन किया, इस दौरान वरिष्ठ नागरिक ने वसीयत और वरिष्ठ नागरिक अधिकारों से संबंधित सवाल पूछे सीनियर सिटीजन के कानूनी जागरूकता अधिकार को लेकर काफी मांग की जा रही थी. बड़ी हैरानी की बात ये है कि इनमें से अधिकांश वरिष्ठ नागरिक मूल अधिकारों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी.