दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईआईटी दिल्ली में स्थापित हुई प्रोफेसर नरेंद्र और चंद्र सिंघी चेयर - प्रोफेसर चंद्र सिंघी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने पूर्व छात्र अभीक सिंघी द्वारा शिक्षाविद माता-पिता के सम्मान में "प्रोफेसर नरेंद्र और चंद्र सिंघी चेयर" (Professor Narendra and Chandra Singhi Chair) की स्थापना की है.

Professor  Narendra   and Chandra Singhi Chair established at IIT Delhi
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

By

Published : Jun 21, 2021, 11:42 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT ) दिल्ली के 1995 बैच के पूर्व छात्र अभीक सिंघी ने शिक्षाविद माता -पिता प्रोफेसर चंद्रा सिंघी (Professor Chandra Singhi ) और प्रोफेसर नरेंद्र सिंघी (Professor Narendra Singhi ) के नाम पर रिसर्च केयर स्थापित करने के लिए अनुदान (Grant to set up Research Care) दिया है. इस चेयर का नाम प्रोफेसर नरेंद्र और चंद्रा सिंघी होगा. इसको लेकर आईआईटी (IIT ) दिल्ली के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के संस्थापक प्रमुख प्रोफेस अंबुज सागर ने कहा कि प्रोफेसर नरेंद्र (Professor Virendra) और चंद्रा सिंघी चेयर स्थापित होने से स्कूल के लिए गर्व का विषय है.

ये भी पढ़ें-20 साल बाद कैसी होगी दिल्ली, IIT रुड़की बना रहा 'नक्शा'

उन्होंने कहा कि स्कूल सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बेहतर वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान में मदद करने के लिए सार्वजनिक नीति अनुसंधान और शिक्षा को मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 2 अक्टूबर से आपके घर के पास पहुंचेंगे योग शिक्षक, देखिए कैसे हो रही ट्रेनिंग


बता दें कि अभीक सिंघी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group) के सीनियर पार्टनर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा उन्होंने एशिया पैसिफिक में बीसीजी के कंज़्यूमर और रिटेल प्रैक्टिस का नेतृत्व किया है. इसके अलावा वह ग्लोबल प्रैक्टिस का भी नेतृत्व किया है.

ये भी पढ़ें-योग को संगीतमय नमन... प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details