नई दिल्ली:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT ) दिल्ली के 1995 बैच के पूर्व छात्र अभीक सिंघी ने शिक्षाविद माता -पिता प्रोफेसर चंद्रा सिंघी (Professor Chandra Singhi ) और प्रोफेसर नरेंद्र सिंघी (Professor Narendra Singhi ) के नाम पर रिसर्च केयर स्थापित करने के लिए अनुदान (Grant to set up Research Care) दिया है. इस चेयर का नाम प्रोफेसर नरेंद्र और चंद्रा सिंघी होगा. इसको लेकर आईआईटी (IIT ) दिल्ली के स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के संस्थापक प्रमुख प्रोफेस अंबुज सागर ने कहा कि प्रोफेसर नरेंद्र (Professor Virendra) और चंद्रा सिंघी चेयर स्थापित होने से स्कूल के लिए गर्व का विषय है.
ये भी पढ़ें-20 साल बाद कैसी होगी दिल्ली, IIT रुड़की बना रहा 'नक्शा'
उन्होंने कहा कि स्कूल सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बेहतर वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान में मदद करने के लिए सार्वजनिक नीति अनुसंधान और शिक्षा को मजबूत करना है.