नई दिल्लीःमंदिर मार्ग थाना की पुलिस टीम ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ मलाही के रूप में हुई है, जो हरियाणा के झज्जर जिला का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः-अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 5200 क्वार्टर बरामद
बिजनेसमैन के बेटे को किडनैप कर की थी फिरौती की मांग
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार इस बदमाश ने साल 2009 में एक बिजनेसमैन के बेटे को किडनैप करके फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद तिलक मार्ग थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बेल मिलने के बाद यह फरार हो गया और फिर 13 अक्टूबर 2016 को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी.