नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के संत नगर वार्ड के मुकुंदपुर इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही सड़के टूटी हुई है, नालियों से पानी की निकासी का रास्ता नहीं है. इलाके के लोगों का आरोप है कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. नगर निगम के कर्मचारी रात में आते हैं और नालों के ऊपर ढली सेल्फ को तोड़ जाते हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मुकुंदपुर इलाके के लोगों ने बताया कि वे दशकों से यहां रहते हैं, लेकिन इलाके में कोई काम नहीं हुआ है. इलाके में बुराड़ी भाजपा के पूर्व विधायक श्री कृष्ण त्यागी ने सड़क बनवाई थी उसके बाद मुख्य सड़क पर काम नहीं किया गया, जबकि वर्तमान स्थानीय विधायक इलाके की गलियों में काम कर रहे हैं, लेकिन मुख्य सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है. चुनाव के दौरान निगम पार्षद से लेकर सांसद तक सभी नेताओं का आना-जाना इसी मुख्य सड़क से होता रहा है उसके बावजूद भी हालात किसी को नहीं दिखती.