नई दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतें इन दोनों लोगों की परेशानी बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. प्याज के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. एक हफ्ते पहले आजादपुर मंडी में ₹20 से ₹30 किलो बिक रहा था जो आज ₹65 प्रति किलो तक पहुंच चुका है. आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतें 70 से 80 रुपए तक पहुंच जा रही हैं. जिससे खाने के स्वाद के साथ ही घर का बजट भी गड़बड़ होने लगा है.
ये भी पढ़ें: 'प्याज की माला पहनने वालों को जनता जूतों की माला पहनाएगी'
आजादपुर मंडी के व्यापारियों का मानना है कि डिमांड और सप्लाई के फार्मूले की वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. प्याज की डिमांड ज्यादा है लेकिन आवक दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. किसानों ने प्याज कम उगाया और कई जगहों पर ज्यादा बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. कर्नाटक और आसपास के इलाकों में बारिश न होने की वजह से प्याज की पैदावार उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी, जिसकी वजह से मार्केट में अब प्याज नहीं आ पा रहा है. और सप्लाई कम होने डिमांड बढ़ने से दाम बढ़ना लाजिमी है.