नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केप्रगति मैदान में 42वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है. इस बार ट्रेड फेयर में लगे फूड कोर्ट का क्षेत्रफल काफी बड़ा रखा गया है. इस मेले में लोग अपने जरूरत का सामान खरीदने के साथ-साथ देशभर के मशहूर जायकों का भी लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. लेकिन, ट्रेड फेयर में अभी तक फूड कोर्ट की तैयारियां पूरी नहीं दिख रही है. अभी तक केवल 4 से 5 राज्यों के फूड कांउटर तैयार हुए हैं. फूड कोर्ट में आधे से ज्यादा काउंटर खाली है.
पंजाब फूड काउंटर के इंचार्ज अनुराग राणा ने बताया कि इस मेले में हरेक राज्य अपनी ओर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश करता है. चाहे वह बेहतर फूड क्वालिटी हो या ग्राहक को दी जाने वाले अन्य सुविधाएं, लेकिन इनको अकेले पूरा नहीं किया जा सकता है. इसमें ITPO के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस बार का ट्रेड फेयर जितना विशेष है, फूड काउंटर की व्यवस्था उतनी ही खराब है.