दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस के रोड शो के लिए सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी की डिमांड - प्रियंका गांधी

दिल्ली कांग्रेस के 66 विधानसभा के प्रत्याशी ये चाहते हैं कि उनके इलाके में आकर प्रियंका गांधी अपना रोड शो करें, जिससे कि वो दिल्ली के सबसे ज्यादा युवा को भी प्रभावित कर सकेंगे.

priyanka gandhi Congress road show
प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 3, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2020 में जहां कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो वहीं बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. अहम बात ये है कि कांग्रेस के 66 प्रत्याशी इन दिनों रोड शो के लिए सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में सभी 66 प्रत्याशियों के बीच होड़ मची हुई है और वो पूरी कोशिश में जुटे हैं कि प्रियंका गांधी उनके इलाके में आकर प्रचार करें.

कांग्रेस के रोड शो के लिए सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी की डिमांड


ज्यादा प्रभावित करती है प्रियंका
आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में नेता प्रियंका गांधी को सबसे ज्यादा चाहते हैं और ऐसे में दिल्ली के चुनाव में भी उनकी सक्रियता अहम रोल अदा कर सकती है. अहम बात ये है कि दिल्ली कांग्रेस के 66 विधानसभा के प्रत्याशी ये चाहते हैं कि उनके इलाके में आकर प्रियंका गांधी अपना रोड शो करें, जिससे कि वो दिल्ली के सबसे ज्यादा युवा को भी प्रभावित कर सकेंगे.

वहीं पार्टी से मिली जानकारी के मुातबिक, 66 प्रत्याशियों में से दूसरे नंबर पर सोनिया गांधी की सभा और रैली के लिए उनको पूछा जा रहा है. तो वहीं तीसरे नंबर पर राहुल हैं. इसके अलावा पूर्वांचली वोटरों को भुनाने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद को बुलाने की जद्दोजहद में लगे हैं. जिससे कि बेहतर तरीके से इलाके में चुनाव प्रचार हो सके.

फिलहाल विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार में जुटी है. देखने वाली बात होगी कि 66 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी की डिमांड है, तो वहीं सोनिया और राहुल गांधी को दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा जा रहा है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि प्रियंका राहुल गांधी और सोनिया गांधी की रैलियां कहां-कहां होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details