नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आरोपी पर जनपद मेरठ और सहारनपुर में हत्या सहित कई अपराधिक मामले चल रहे थे. वह कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास से भी दंडित किया गया था. आज सोमवार को मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
आजीवन कारावास का था मुजरिम: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-प्रथम के थानाध्यक्ष सरिता मलिक ने बताया कि लुक्सर जेल में बंद कैदी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 13 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. वह मूल रूप से गांधी कॉलोनी, बाबा लाल दास रोड, थाना मंडी जिला सहारनपुर का रहने वाला था. उनके खिलाफ जनपद मेरठ के परतापुर थाने में हत्या तथा जनपद के विभिन्न थाना मे कई मुकदमे दर्ज थे. इस मामले में उसे जनपद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सहारनपुर के एक मामले में उन्हें 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा हुई थी. पुलिस ने ये जानकारी दी.