दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: लुक्सर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत
कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : Apr 17, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आरोपी पर जनपद मेरठ और सहारनपुर में हत्या सहित कई अपराधिक मामले चल रहे थे. वह कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास से भी दंडित किया गया था. आज सोमवार को मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

लुक्सर जेल में बंद कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत

आजीवन कारावास का था मुजरिम: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-प्रथम के थानाध्यक्ष सरिता मलिक ने बताया कि लुक्सर जेल में बंद कैदी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 13 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. वह मूल रूप से गांधी कॉलोनी, बाबा लाल दास रोड, थाना मंडी जिला सहारनपुर का रहने वाला था. उनके खिलाफ जनपद मेरठ के परतापुर थाने में हत्या तथा जनपद के विभिन्न थाना मे कई मुकदमे दर्ज थे. इस मामले में उसे जनपद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सहारनपुर के एक मामले में उन्हें 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा हुई थी. पुलिस ने ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:Fugitive Arrested: क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के मामले में एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

मीडिया सेल से मिली ये जानकारी:संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की हुई मौत के संबंध में कमिश्नर की मीडिया सेल ने बताया कि 2 अप्रैल वर्ष 2023 को कैदी जनपद गौतम बुद्ध नगर कारागार में लाया गया था. यहां पर उनकी हालत खराब होने पर 13 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उपचार के बाद 16 अप्रैल, रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा, अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details