नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस स्टेशन में 8 (20 व्यक्तियों की वहन क्षमता) उच्च क्षमता वाली लिफ्टें लगाई गई हैं. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के पहले स्टेशनों में लिफ्ट की वहन प्रति लिफ्ट 8 से 13 व्यक्ति की है.
वहीं, मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही के लिए 14 चौड़ी सीढ़ियां बनाई गई हैं. इस नए एक्टेंशन पर यात्री परिचालन उसी दिन यानी रविवार, 17 सितंबर 2023 को दोपहर तीन बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.09 किलोमीटर हो जाएगी.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 7 मेट्रो स्टेशन:एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब सात मेट्रो स्टेशन हैं, जिनके नाम हैं नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (टी-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर तीन सबवे हैं. 735 मीटर लंबे सबवे स्टेशन को यशोभूमि (प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना) से जोड़ता है. दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रवेश/निकास को जोड़ता है, जबकि तीसरा मेट्रो स्टेशन यशोभूमि परिसर के प्रदर्शनी हॉलसे जोड़ता है.
इन सुविधाओं से है लैस:यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन और यशोभूमि कॉम्प्लेक्स और सेंट्रल एरिना के बीच निर्बाध, सुरक्षित और सुचारू कनेक्टिविटी प्रदान करता है. सबवे में यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए आठ एस्केलेटर, चार लिफ्ट और सीसीटीवी निगरानी, पीए सिस्टम आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं. अंडरग्राउंड रास्ते पर सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों पर प्रिंटेड ग्लास लगाए गए हैं. वहीं, यशोभूमि कॉम्प्लेक्स में गेट नंबर दो के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जिसे यशोभूमि के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा.