नई दिल्लीः अगर आप अनजान लोगों से लिफ्ट लेकर सफर करते हैं, तो संभल कर ऐसा करें ताकि आपको नुकसान न उठाना पड़े. क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि लिफ्ट देने के बहाने बदमाश राहगीर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे जाते हैं और पीड़ित को थानों का चक्कर काटना पड़ जाता है. ऐसा ही मामला दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके से आया है, जहां एक राहगीर से लिफ्ट देने के बहाने पहले मारपीट की गई, फिर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया गया.
जानकारी के अनुसार जाफरपुर कलां इलाके में लिफ्ट का झांसा देकर एक राहगीर से मारपीट की गई और उसका मोबाइल-पर्स छीन लिया गया. मामले में जाफरपुर कलां की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गुरुग्राम के संदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः- नोएडा पुलिस की गिरफ्त में लूटेरे, लिफ्ट देकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस को दिए गए बयान में झज्जर के रहने वाले पीड़ित ने कहा कि 4 जुलाई को जब, वह दारूला बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक सवार 2 लोग पहुंचे और लिफ्ट का ऑफर दिया. इलाके में नए होने की वजह से वह उनके साथ हो लिया. उसके बाद बदमाशों ने रेवला खानपुर के जंगलों में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल-पर्स छीन लिया.