नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देशभर के शिखों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सरना ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई नहीं होने देना चाहती है. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल किया है कि आम आदमी पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह दविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा नहीं करना चाहती.
केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग पर फैसला लेने के लिए चार हफ्ते का समय और मांगा है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार अपनी वोटों के चलते एक ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं कर रही है. सरना की सजा पूरी हो चुकी है और अब उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. ऐसे समय में भी ऐसा फैसला दिल्ली सरकार की नीयत की पोल खोल रही है.