नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित होने वाले वाटर वीक 2022 (Water Week 2022) का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president droupadi murmu) एक नवंबर को करेंगी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. यातायात को लेकर पुलिस विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. वीआईपी आगमन के समय पर कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोका भी जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में 2,000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के करीब 15 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें अर्ध सैनिक बल पीएससी के अलावा आगरा और मेरठ जोन के पांच ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 15 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और 100 कॉस्टेबल मांगे गए हैं. इसके अलावा यातायात को लेकर भी पूरा रूट मैप तैयार किया गया है. कार्यक्रम पर 24 घंटे पहले एक्सपोर्ट के बाहर और भीतर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी. देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.